Tuesday, April 2, 2013

क्यों पीते हैं शराब ...?

शराब को आज महफ़िल की रौनक ,शान - शौकत का प्रतीक बना दिया गया है। आखिर लोग शराब क्यों पीते हैं ..!

कुछ लोग कहते हैं , शराब नहीं महज -ए - गम पीते हैं ,
बस चंद लम्हों में हम , जिन्दगी जी लेते हैं ॥

कुछ कहते हैं मुझसे , आ सागर से जाम पीते हैं ,
टूटे हैं दिल आज मेरे , ग़मों को डुबो लेते हैं ॥

कुछ मुछों में ताव देते हैं ,अमीरों की शान है ,
पार्टी हो या महफ़िल हो , ये तो लाजवाब है ॥

कुछ दिल की कसिस जताते हैं, कि हमसफ़र छूट गये,
टूटे हैं हम इस तरह ,कि शराब में डूब गये ॥

कुछ ये भी फरमाते हैं ,की ये रोज की आदत है,
पियो और पिलाओ घर वालों की इजाजत है ॥


गौरव पन्त
२-अप्रैल -२०१३