Tuesday, April 2, 2013

क्यों पीते हैं शराब ...?

शराब को आज महफ़िल की रौनक ,शान - शौकत का प्रतीक बना दिया गया है। आखिर लोग शराब क्यों पीते हैं ..!

कुछ लोग कहते हैं , शराब नहीं महज -ए - गम पीते हैं ,
बस चंद लम्हों में हम , जिन्दगी जी लेते हैं ॥

कुछ कहते हैं मुझसे , आ सागर से जाम पीते हैं ,
टूटे हैं दिल आज मेरे , ग़मों को डुबो लेते हैं ॥

कुछ मुछों में ताव देते हैं ,अमीरों की शान है ,
पार्टी हो या महफ़िल हो , ये तो लाजवाब है ॥

कुछ दिल की कसिस जताते हैं, कि हमसफ़र छूट गये,
टूटे हैं हम इस तरह ,कि शराब में डूब गये ॥

कुछ ये भी फरमाते हैं ,की ये रोज की आदत है,
पियो और पिलाओ घर वालों की इजाजत है ॥


गौरव पन्त
२-अप्रैल -२०१३ 

3 comments:

  1. kuch pene ke liye jete hai, kuch jene ke liye pite hai...jo nahi pete hai wo ghut ghut kar jete hai.... aur jo pete hai wo hi CHeTHEE hai..
    ..

    ReplyDelete
  2. बोहोत खूब दोस्त ,
    हम कहते हैं ,

    "शौख नहीं, आदत है !"

    ReplyDelete